USE-PPP
(पाठशाला प्रबंधन कार्यक्रम)USE-PPP : पाठशालाओं के लिए आमंत्रण
USE-PPP के सदस्य बनें। शिक्षा को नवीनतम विकास से अपडेट रखें। प्रभावी शिक्षा, भावनात्मक एवं जीवनोपयोगी पद्धति अपनाएँ। छात्रों को धर्मनिरपेक्ष, सरलता व सहजता का मार्ग प्रशस्त करें।
वित्तीय अनुदान: ₹17,500 वार्षिक अनुदान प्राप्त करें (₹15,000 – 375 प्रति कक्षा) तथा विद्युत, इंटरनेट व अन्य ₹2,500 तक अनुदान।
पाठशाला पद्धति (USE के सहयोग से विकसित): अध्यापक का प्रशिक्षण – शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर (अक्टूबर-2023) व उसके बाद के प्रशिक्षण। USE के विशेषज्ञों द्वारा नवीन पद्धति से अध्यापन में सहायता।
प्रत्येक कक्षा की वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग (पाठशाला पद्धति पर) एक फोटो अनिवार्य। विद्यार्थी उपस्थिति शीट, ई-मेल: use.pathshala@gmail.com
पाठशाला समाप्ति के दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट USE को अनिवार्य। न्यूनतम पाठशाला अवधि – 40 कक्षाएँ। वर्ष के अंत में सभी छात्रों का नवीन पद्धति से मूल्यांकन (प्रश्नपत्र USE द्वारा)।
पाठशाला में न्यूनतम विद्यार्थी संख्या: 10 (विशेष परिस्थितियों में समिति की अनुमति से इसमें छूट दी जा सकती है)
उपलब्ध लाभ:
- आजीवन उपयोगी पद्धतियों व गुणों का व्यवस्थित प्रशिक्षण
- जिला, राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अवसर व पुरस्कार
- छात्र संघ (Student Union) व छात्र बिरादरी (Fraternity / Sorority) के माध्यम से जीवन की व्यावहारिक समस्याओं का समाधान
मुख्य बिंदु:
- प्रारंभ में 100 पाठशालाओं के लिए पंजीकरण
- वार्षिक शुल्क ₹300 मात्र
लक्ष्य: छात्रों में जीवनोपयोगी दर्शन (प्रैक्टिकल जीवन) अपनाने की दिशा में प्रेरित करना।
उद्देश्य: सभी जाति, समाज व विशेषकर बदलती व युवाओं की जीवन में सुख, शांति, सरलता, सहजता और संतुलित जीवनोपयोगी शिक्षा उपलब्ध कराना।