About U.S.E.
U.S.E. क्या है
USE जगत की एकमात्र ऐसी संस्था (NGO) है, जो केवल अध्यात्म विज्ञान की शिक्षा हेतु संकल्पित है।
पृष्ठिय परिस्थितियों के प्रभावी समाधान हेतु, भारतीय दर्शन की मूल आध्यात्मिक शक्ति को पुनः जागृत करना, समाज को वैज्ञानिक, तार्किकता आत्मान्वेषण की दिशा में अग्रसर करना तथा वर्तमान से लेकर आने वाली पीढ़ियों तक के लिए शाश्वत ज्ञान विरासत स्थापित करने की अत्यंत आवश्यकता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे संस्थान ने विगत 14 वर्षों के सघन, गहन और वैज्ञानिक शोध के पश्चात भारतीय दर्शन के मूल सिद्धांत ‘आत्मा का विज्ञान’ (Science of Soul) — पर आधारित एक अद्वितीय, कर्मक्षम, गुरुकुल शैली पूर्ण जीवनोपयोगी पाठ्यक्रम विकसित किया है, जो आज की भाषा, तर्क और समस्याओं के अनुरूप समाधान प्रदान करेगा तथा शोध, शिक्षण और प्रशिक्षण के विविध कार्यक्रमों का भी संचालन करेगा।
USE एक पूर्णतः तटस्थ (न्यूट्रल) संस्था है, जो किसी भगवान, धर्मगुरु, पंथ या रीति-रिवाज की चर्चा न करके केवल सुख और शांति के सार्वभौमिक मार्ग का परिचय कराती है। इसका मुख्य विषय जीव (आत्मा) ऐसा तत्व है, जिसके संबंध में किसी भी दर्शन, धर्म या संप्रदाय को कोई विरोध नहीं है। इसलिए USE निर्विरोध, गुटनिरपेक्ष और शुद्ध दार्शनिक दृष्टि से जीव और शाश्वत सुख को विभिन्न सिद्धांतों के माध्यम से समझाने वाली एक अद्वितीय सार्वभौमिक शिक्षण संस्था है।
विद्वानों को राज्य सरकार की तरह समानजनक स्थान आजीविका देकर, समाज को उसके इच्छित समय व स्थान अनुसार निःशुल्क शिक्षण देकर और प्रायोजकों को निष्काम व शाश्वत धर्मभावना के अनुरूप कर, सभी को पूर्णतः निश्चिंत कर दिया है। यही USE की अनूठी पहचान है, जहाँ “सेवक लेना, सिखाने वाला और सहायक देने वाला — सभी पूर्णतः निश्चिंत हैं।”
आज शिक्षण संस्थाओं की अधिकांश शिक्षा वस्तुनिष्ठ व जीवनोपयोगी नहीं। USE ने शिक्षा का ऐसा मॉडल विकसित किया है, जो पूर्णतः व्यावहारिक है और जीवन की हर घटना में उपयोगी होगा, साथ ही हमारी सुख-शांति का कारण भी बनेगा।
USE प्रशिक्षित विद्वानों को देश के विभिन्न शहरों में उस क्षेत्र के CEO के रूप में नियुक्त करेगा, जो निःशुल्क अपने इच्छित समय व स्थान (सामाजिक धर्मस्थानों) पर अध्यात्मविज्ञान का निष्काम अध्ययन कराएंगे। साथ ही इच्छुक साधकों को अध्ययन का प्रशिक्षण देकर प्रत्येक केंद्र को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी कार्य करेंगे। साथ ही विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में पूर्णतः निःशुल्क और व्यक्तिगत कार्यक्रमों में नाममात्र सहयोग हेतु भी उपलब्ध रहेंगे।
USE द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों के मूल्यांकन व गुणवत्ता प्रबंधन हेतु एक पृथक टीम बनाई जा रही है, जिसका कार्य सभी कार्यक्रमों पर सतत नियंत्रण रखना और उन्हें उन्नयन हेतु पुनः-प्रशिक्षण की व्यवस्था करना होगा।
सतत नए शैक्षणिक उत्पादों के विकास व प्रशिक्षण आदि विभिन्न योजनाओं के व्यवस्थितकरण एवं क्रियान्वयन हेतु केंद्रीय शोध केंद्र की स्थापना की गई है, इसका कार्यक्षेत्र तत्वज्ञान, शिक्षण तकनीक, कॉल सेंटर, वेबसाइट, ऐप, सेवा योजनाओं का प्रबंधन आदि सभी होगा, इसके लिए आवश्यकतानुसार विशेषज्ञों की सेवाएं, सहयोग और निर्देश दोनों स्तर से ली जाएंगी।
ज्ञान प्रदान करने वाले निष्पक्ष विद्वानों की एक समर्पित टीम तैयार करने हेतु, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 185 आवेदक शास्त्री विद्वानों में से केवल 25 का चयन कर, उन्हें प्रतिदिन लगभग दस घंटे का गहन प्रशिक्षण (लाइव ज़ूम पर एवं रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर उपलब्ध) दिया जा रहा है।
इन्हीं में से वरिष्ठता प्राप्त 15 प्रशिक्षित विद्वानों का अंतिम चयन किया जाएगा।
यह प्रक्रिया इसी तरह अबाधित चलती रहेगी।
USE – निदेशक मंडल
USE के मार्गदर्शन एवं संचालन हेतु अनुभवी, विद्वान एवं समाजसेवी व्यक्तित्वों का एक समर्पित निदेशक मंडल गठित किया गया है, जो संस्थान को सही दिशा, गुणवत्ता एवं उद्देश्यपूर्ण विकास प्रदान करता है।
जीवन की सही दिशा की ओर पहला कदम बढ़ाएँ
तनाव, भ्रम और मानसिक असंतुलन से ऊपर उठकर
तर्क, समझ और आत्मबोध के माध्यम से
शांत, सहज और संतुलित जीवन जीना सीखें।
USE के साथ जुड़ें —
जहाँ शिक्षा डर या बंधन नहीं,
बल्कि समझ, अनुभव और जीवन परिवर्तन का माध्यम है।
Quick Links
Courses
- USE-COUNSELING
- USE-LANGUAGE (Word Creation)
- USE-PWL (Publication in World Language)
- USE-SPONSOR
- USE-WILL
- USE-J MARK
संचालित योजनाएं
- USE-CAP
- USE-PPP
- USE-STP